हल्द्वानी, जुलाई 24 -- यूओयू के नव नियुक्त कुलपति प्रो.नवीन चन्द्र लोहनी ने 'हिन्दुस्तान से कही बात हल्द्वानी। मैं पहाड़ी हूं, मुझे पहाड़ की हर परिस्थिति मालूम है। पहाड़ में गांव के लोग इंटर तक जैसे तैसे पढ़ाई कर लेते हैं। उसके बाद की पढ़ाई के लिए विकल्प बेहद कम हैं। कोई छात्र एआई, एनिमेशन, एमबीए जैसे एडवांस की कोर्स की पढ़ाई करना चाहता है, तो उसकी राह में कई अड़चन आती हैं। मैं उन परेशानियों को दूर करने का काम करूंगा। पहाड़ के लोगों के लिए उच्च शिक्षा को आसान बनाऊंगा। यह बात बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो.नवीन चन्द्र लोहनी ने 'हिन्दुस्तान से बातचीत में कही। नवनियुक्त कुलपति ने कहा कि मेरी पढ़ाई गांव में ही हुई। गांव से संघर्ष कर मैं आगे निकला। भले ही आज अपने गांव से बाहर रहता हूं, लेकिन गांव से हमेशा जुड़ा रहता हू...