जयपुर, सितम्बर 22 -- भीलवाड़ा दौरे पर पहुंचे राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की स्थिति पर चिंता जताई और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सीधा निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि राज्य में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जनता की सुनवाई नहीं हो रही है और पूरे प्रदेश में भय का माहौल है। गहलोत ने कहा कि वे भजनलाल शर्मा के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से नहीं हैं, क्योंकि वे नए मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन अब उन्हें पद संभाले दो साल हो चुके हैं। एक वर्ष में ही उन्हें समझ लेना चाहिए था कि जनता की अपेक्षाओं को कैसे पूरा करना है। उन्होंने याद दिलाया कि जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तो लोग उन्हें भी कुछ महीनों का मेहमान मानते थे, लेकिन वे 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे। गहलोत ने तंज कसते हुए क...