नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- विश्व विख्यात योग गुरु स्वामी रामदेव का कहना है कि वह राजनीतिज्ञ नहीं हैं लेकिन उनके पास देशहित में कम से कम 5 से 10 करोड़ लोगों के वोट को मोबिलाइज (जुटाने) करने की ताकत है। उनका कहना है कि देश के 100 करोड़ से ज्यादा लोगों तक उनकी रीच है और यह सम्मान उन्होंने तप, त्याग और सेवा से हासिल किया है। स्वामी रामदेव ने यह बात एक समाचार चैनल द्वारा आयोजिक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कही। जहां उनसे पूछा गया था कि आप एक अच्छे योग गुरु हैं या अच्छे व्यापारी हैं, हालांकि इस सवाल को सुनकर वह भड़क गए और उन्होंने सामने बैठी एंकर्स को डांट भी दिया। हालांकि इसके बाद वह फिर सामान्य हो गए और मुस्कुरा कर बात करने लगे।सवाल सुनकर नाराज हो गए स्वामी रामदेव कार्यक्रम के दौरान जब स्वामी रामदेव से पूछा गया कि आप अपने आप को क्या बेहतर मानत...