बिहारशरीफ, मई 7 -- घोसरावां में कवि सम्मेलन का आयोजन, हंसी-ठिठोली के सागर में लगाए गोते फोटो : कवि सम्मेलन : पावापुरी के घोसरावां में कवि सम्मेलन में शामिल लोग। पावापुरी, निज संवाददाता। घोसरावां में साहित्य और संस्कृति से सराबोर भव्य कवि सम्मेलन हुआ। इसमें लोगों ने हंसी-ठिठोली से लेकर गहन ज्ञान और भावनाओं के सागर में गोते लगाए। इसमें ज्ञान और भावनाओं की गंगा बही। राष्ट्रीय कवि ओंकार शर्मा कौशिक ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं से युवाओं में जोश भरा। हास्य कवि दुधू जी ने मजेदार रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट किया। कवियत्री अनमोल ने मैं नारी हूं, झुकूंगी नहीं... कविता सुनाकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। अल्पना आनंद ने नारी सशक्तिकरण पर भावुक कविता पढ़ी, इसे खूब सराहना मिली। इस कविता के माध्यम से उन्होंने महिलाओं से अपनी शक्ति को पहचानने औ...