मेरठ, जून 3 -- मेरठ में कोतवाली के भाटवाड़ा निवासी युवक ने पत्नी से विवाद और आए दिन मुकदमे की धमकी से परेशान होकर घर में ही गोली मारकर सुसाइड कर लिया। करीब तीन साल पहले रमन की शादी सोनीपत के लाडपुर निवासी संस्कृति से हुई। करीब डेढ़ माह पहले पत्नी विवाद के बाद अपने घर चली गई और वहां से लगातार मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। अपने माता-पिता पर मुकदमे से धमकी से रमन ज्यादा परेशान था और अवसाद में था। उसने कहा भी था कि मैं नहीं रहूंगा तो संस्कृति तुम लोगों को परेशान नहीं करेगी। कोतवाली के भाटवाड़ा मोहल्ला निवासी रमन शर्मा अपने पिता भारतभूषण शर्मा के साथ सूरजकुंड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराया करते थे। रविवार को कोतवाली में ही जामा मस्जिद के पास भारत भूषण ने एक नया फ्लैट खरीदा था और इसका गृह प्रवेश कराया था। पूरा परिवार यहीं पर मौजूद था।...