नई दिल्ली, फरवरी 13 -- पिछले लगभग तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध में संघर्ष विराम की चर्चा तेज हो गई है। अमेरिका में सत्ता बदलने के साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन प्रशासन की नीति को परिवर्तित करते हुए रूस के साथ शांति के लिए बातचीत करना शुरू कर दिया है। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने इन दोनों नेताओं के बीच हुई किसी भी पीस डील को मानने से इनकार कर दिया है। जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को शामिल किए बिना अगर कोई पीस डील होती है तो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे। गुरुवार को रूसी अधिकारियों ने पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित करने के लिए जल्दी ही राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। अमेरिका के रुख में बदलाव के बाद अब शांति समझौते की ...