पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैं विधायक हूँ तो धमदाहा विधानसभा की सारी महिलाएँ विधायक है। मैं मंत्री हूँ तो धमदाहा विधानसभा की सारी दीदियाँ मंत्री हैं। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड अधीन बरदेला पंचायत में दीदी से दिल की बात कार्यक्रम के अवसर पर कहीं। मंत्री ने दीदी से दिल की बात कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा कि धमदाहा में महिला की अहमियत इसलिए बढ़ा है क्योंकि आपकी विधायक महिला है। आप पर मेरा हक़ और मुझपर आपका हक है। एक महिला प्रतिनिधि होने के नाते मैं हर महिला की तकलीफ और संघर्ष को महसूस कर सकती हूँ। यही वजह है कि धमदाहा में विकास की रफ्तार और संवेदनशीलता दोनों साथ चल रही हैं। मंत्री ने कहा कि कुछ महीने बाद चुनाव है। चुनाव के समय में कुछ लोग आपके ...