नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को आईपीएल 2025 में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। बतौर ओपनर उतरने के बाद आरसीबी को जीत दिलाने वाले कोहली को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, कोहली ने यह अवॉर्ड जीतकर अफसोस जताया। दरअसल, वह खुद को इस अवॉर्ड का हकदार नहीं मानते। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को असल हकदार करार दिया। बता दें कि 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिल साल्ट (1) पहले ओवर में ही अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। इसके बाद, कोहली और पडिक्कल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन...