नई दिल्ली, जुलाई 9 -- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह दिल्ली आने से पहले ही वापसी की टिकट बुक करा लेते हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदूषण को खत्म करने की जिम्मेदारी सभी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गडकरी ने कहा, 'मैं दिल्ली में सिर्फ दो या तीन दिन ही रहता हूं और जब भी आता हूं, तो यह सोचने लगता हूं कि वापस कब लौटकर जाऊंगा। मैं अपनी वापसी की टिकट पहले बुक कराता हूं। आपको इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए। दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों की जीवन प्रत्याशा कम कर दी है।' वह गौतम बुद्ध नगर में एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल हुए थे। उन्होंने यहां NHAI यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक कार्यक्रम में कहा कि...