भिंड, मई 22 -- मध्य प्रदेश के भिंड के लहार से भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा की बदजुबानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कांग्रेस नेताओं को चोर और कुत्ता कहकर और तीखे हमले करते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि मैं जल्द ही मैदान में उतरने वाला हूं। आप चिंता मत करो, पूरी तलवार तैयार कर ली है। अब लहार में महासंग्राम होकर रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाषण में विपक्षी दल के नेताओं के लिए कुत्ता, चोर और पेशाब छूट जाने जैसे शब्द कहे। विधायक अम्बरीश शर्मा वाटिका में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने अपने ऊपर से नियंत्रण खो दिया और कांग्रेस नेताओं को जमकर लताड़ा। अब इसका वीडियो सामने आ गया है। वीडियो में विधायक कह रहे हैं जो लोग कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है, मैं उन चोरों को...