नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- दिल्ली में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का सम्मान किया गया। उन्हें पारंपरिक तरीके से शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इसी मौके पर उन्होंने अंतरिक्ष से वापसी के बाद के अपने अनुभव साझा किए और श्रोताओं को अपने हल्के-फुल्के अंदाज से भी खूब गुदगुदाया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हाल ही में उन्हें कई सेमिनारों और व्याख्यानों में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा, "हर जगह लोग मुझे शॉल भेंट करते हैं। इतने शॉल जमा हो गए हैं कि कभी-कभी सोचता हूं कि दूसरी पारी में शॉल की दुकान खोल लूं।" उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा और उनकी इस बात पर सभागार तालियों और ठहाकों से गूंज उठा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को शुक्ला ने अंतरिक्ष से कैद किए गए एक अद्भुत वीडियो भी दि...