रामपुर, अक्टूबर 14 -- करीब 23 महीने तक सीतापुर जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए सपा के वरिष्ठ नेता की एक बार फिर सुरक्षा बहाल कर दी गई। हालांकि आजम खान ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, मैं तो मुर्गी-बकरी चोर हूं, मुझे कैसे सुरक्षा दी जा सकती है। इस दौरान आजम ने सुरक्षा न लेने के कारण का भी बताया। उन्होंने कहा, हम इस सुरक्षा का वहन नहीं कर सकते। उन्हें जो सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं, उनके रखरखाव और उन्हें लाने-ले जाने का खर्च वहन नहीं कर पाएंगे। एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आजम खान ने कहा, मेरे पास कोई लिखित जानकारी नहीं है कि सुरक्षा दी गई है। कैसे भरोसा करूं वर्दी में हथियारबंद लोग पुलिस के हैं? आजम खां ने कहा कि सुरक्षा दिए जाने का न तो शासन की ओर से और न ही सुरक्षा देने वालों की ओर से कोई तहरीर आई ...