नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली पेमा वांगजोम थोंगडोक की शंघाई पुडोंग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 18 घंटे की हिरासत को लेकर भारत-चीन के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है। थोंगडोक भारतीय नागरिक हैं और फिलहाल ब्रिटेन में रहती हैं। इस पूरे विवाद के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एकता और गरिमा का सशक्त संदेश दिया है। उन्होंने इस घटना के बाद मिलने वाले व्यापक समर्थन के लिए धन्यवाद जताया। X पर अपनी एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं इस राजनायिक मुद्दे के सपोर्ट में बोलने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं यहां (सोशल मीडिया) पर नई हूं और X पर एक्टिव नहीं हूं, ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरे पास फाइनेंशियल सर्विसेज में एक बहुत हाई प्रोफाइल फुल टाइम पोजीशन है।' इस दौरान उन्होंने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया। ...