वरीय संवाददाता, जनवरी 29 -- जदयू सांसद अजय मंडल पर सोशल मीडिया के दो पत्रकारों की पिटाई का आरोप लगा है। इससे संबंधित वीडियो भी बुधवार को दोपहर बाद से वायरल होता रहा। दोनों पत्रकार अस्पताल में इलाजरत हैं। वहीं सांसद ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सांसद ने कहा, मेरे बॉडीगार्ड के साथ कुछ हुआ था। मैं तो बीचबचाव करने गया था। सोशल मीडिया के दोनों पत्रकारों का कहना है कि हवाई अड्डा गेट के पास सांसद और उनके सहयोगी ने उन्हें सड़क पर गिराकर लात-घूंसे से पीटा। वहां पर पुलिस भी मौजूद थी पर कोई भी बीचबचाव करने नहीं आया। उनका आरोप है कि पिटाई के बाद सांसद और उनके सहयोगी ने मोबाइल भी छीन लिया और चले गए। उन्होंने मोबाइल को री-सेट कर दिया जिससे उनके मोबाइल का सारा फोटो, वीडियो और डेटा डिलीट हो गया। इलाजरत सोशल मीडिया पत्रकारों का हाल जानने तिलकामांझी...