गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। करीब 88 दिन तक गैर कानूनी तरीके से जेल की साज काट कर घर लौटे रामकेवल का कहना है कि मैं तो शुरू से कह रहा था कि असली रामकेवल मैं ही हूं, जिंदा हूं... पर भतीजों ने ऐसी साजिश रची कि पुलिस ने फर्जी आरोप में जेल पहुंचा दिया। अब जब सच्चाई सामने आ गई है तो फंसाकर जेल पहुंचाने और मेरे हिस्से की जमीन हड़पने की कोशिश करने वाले भतीजों पर कार्रवाई होनी चाहिए। रामकेवल ने बताया कि भतीजों खिलाफ मैने कोर्ट के आदेश पर जनवरी में ही केस दर्ज कराया है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दरअसल, 29 डिसमिल जमीन और एक पुराने मकान की लालच ने एक परिवार के रिश्तों में ऐसी दरार डाल दी कि चाचा को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया और भतीजों पर जमीन हड़पने की साजिश रचने का आरोप लग गया। डीएनए जांच में शिकायतकर्ता और आरोपी...