प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 10 -- दुबई समेत अन्य देशों के 700 लोगों से 1500 करोड़ की ठगी का आरोपी रवींद्र नाथ सोनी को एसआईटी ने मंगलवार से छह दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान बहुत सधे अंदाज में वह जवाब देता रहा। कहा, उसने ठगी नहीं की है। उसने एसआईटी को बताया कि कंपनी में कई डायरेक्टर थे जो समय-समय पर पैसा निकालते थे। इसी के चलते कंपनी बैठ गई। इस समय वह दुबई में कचौड़ी का आउटलेट लगाकर परिवार चला रहा था। कंपनी के निवेशकों ने परेशान करना शुरू किया तो वह भागकर देहरादून आ गया था। हालांकि पीड़ितों ने उसे झूठा बताया और पैसा वापस करने की मांग की। उधर, एसआईटी की ओर से दिखाए गए वीडियो देखकर खुद को पहचाना और यह भी बताया कि वीडियो कब और कहां के हैं। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने भी पूछताछ की। कई बार वह सामान्य दिखा तो परिवार और बेटी का नाम आने पर...