हापुड़, नवम्बर 13 -- मैं तेरा कत्ल कर दूंगा, अब मैं तुझे जीने नहीं दूंगा, यह धमकी क्षेत्र के गांव निवासी युवक को उसके सोशल मीडिया साइड पर एक युवक द्वारा दी गई है। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित के परिवार की बहनों को गाली गलौज की। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी युवक ने बताया कि उसके सोशल मीडिया के एक एकाउंट पर युवक ने ऑडियों भेज कर गाली गलौज की है। इस दौरान आरोपी ने उनको जान से मारने की धमकी दी साथ ही आने वाले दिनों में कत्ल करने की बात कहीं है। पीड़ित ने बताया कि जब उसने उसका विरोध किया तो आरोपी ने बहन बेटियों के प्रति भी अभद्रता की है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...