गोंडा, अक्टूबर 20 -- यूपी के गोंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने पति की प्रताड़ना और जबरन तलाक की कोशिश से तंग आकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले महिला ने चार मिनट के वीडियो में पति पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। "मैं तलाक नहीं चाहती, एक ही आदमी के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती हूं। इसलिए मैं तलाक नहीं नहीं दे सकती लेकिन अपनी जान दे सकती हूं।" चार मिनट के वीडियो में पति द्वारा अपने ऊपर हुए सितम की बात बताते हुए विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले विवाहिता ने वीडियो में पति के जुल्म और प्रताड़ना की दर्द भरी बात रिकॉर्डिंग की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान किसी वायरल वीडियो की पुष्टि...