हल्द्वानी, अक्टूबर 14 -- उत्तराखंड में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी पर तीखा तंज कसा। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोश्यारी के 2027 के चुनाव में ऐक्टिव होने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि वो उन बुजुर्गों में हैं, जो कहते हैं कि मेरी शादी की बात कर रहे हो क्या? बीते 12 अक्टूबर को मुन्स्यारी से लौटते वक्त हल्द्वानी में गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा कि उन्हें ढोल बजाना बहुत अच्छे से आता है और 2027 के चुनाव में उनका यही काम रहेगा। इसी दौरान कोश्यारी पर तंज भी कसा। यह भी पढ़ें- यकीन हो गया वो बिहार के ही हैं... उत्तराखंड के मंत्री पर क्यों ...