रोम, जनवरी 29 -- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि इटली में उनके खिलाफ न्यायिक जांच बैठाई गई है। मेलोनी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है और वह इससे डरने वाली नहीं हैं। गौरतलब है कि इटली में एक सरकारी आदेश के जरिए इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की वांटेड लिस्ट में शामिल एक लीबियाई पुलिस अधिकारी को रिहा कर दिया गया था। मेलोनी की सरकार इसी आदेश को लेकर जांच के दायरे में है। लीबियाई अधिकारी ओसामा एल्मासरी नजीम को पिछले सप्ताह रिहा कर दिया गया था। उस पर हत्या, यातना और बलात्कार जैसे कई आरोप हैं। ICC की गिरफ्तारी वारंट के तहत कथित अपराधों के लिए के उसे हिरासत में भी लिया गया था। हालांकि कुछ ही दिनों बाद ही एक इतालवी ...