भोपाल, नवम्बर 9 -- भोपाल में रिटायर्ड शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को ठगी के लिए निशाना बनाने वाले गिरोह का आखिरकार भोपाल क्राइम ब्रांच ने खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी ने इंदौर में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी के साथ ठगी स्वीकार ली है। आजाद नगर पुलिस जल्द ही उसे प्रॉडक्शन वारंट पर इंदौर लाएगी। आरोपी ने खुद को ट्रेजरी ऑफिसर बताकर रिटायर्ड डीएसपी से ही लाखों की ठगी कर दी। उसने पीड़ित को भरोसा दिया कि वह उसकी पेंशन और एरियर का पैसा निकलवा देगा। डीएसपी के पद से रिटायर हुए पवनपुरी (पालदा) निवासी ध्यानूराव बच्चन (65) से 13 अक्टूबर को ठगी हुई थी। साइबर अपराधी ने कॉल कर उनसे बात की और खुद को ट्रेजरी कार्यालय (भोपाल) में पदस्थ अफसर डीके तिवारी बताया। उसने पेंशन प्रकरण की चर्चा की और ध्यानूराव से आधार व पैन कार्ड सहित अन्य जानकारी ले ली। यह भ...