मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- मैं जीना तो चाहता हूं, पर क्या करूं. बहुत बेचैनी और घुटन हो रही है। अपने आपको डरा महसूस कर रहा हूं। मेरी चार छोटी बेटियों का ख्याल रखना. बहुत मासूम हैं। बीएलओ और सहायक अध्यापक सर्वेश सिंह द्वारा लिखे सुसाइड नोट की ये पंक्तियां पढ़कर हर कोई स्तब्ध है। शिक्षक ने डायरी के दो पन्नों पर अपनी पीड़ा बयां करते हुए साफ लिखा है कि एसआईआर गणना का लक्ष्य पूरा न कर पाने और लगातार तनाव में रहने के कारण उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है। अंत में उन्होंने लिखा- मुझे माफ करना. मेरे विद्यालय के बच्चों को मेरा बहुत बहुत प्यार।रविवार सुबह सर्वेश सिंह के फंदे पर लटके मिलने के बाद जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो पहले एक पेज पर 12 पंक्तियों का सुसाइड नोट मिला। इसमें उन्होंने लिखा-मैं सर्वेश सिंह बीएलओ भाग संख्या 406. मैं हार गया। अपना ख्याल...