महाराजगंज, जून 3 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव पिपरा सोहट की रहने वाली दिव्यांग मंजू देवी सोमवार को नौतनवा तहसील पहुंची। तहसीलदार कार्यालय में जाकर अपने आप को जिंदा बताया तो अजीब स्थिति बन गई। कहा कि साहब अभी हम जिंदा हैं। जबकि हमारे गांव के जिम्मेदारों ने समाज कल्याण विभाग में मृतक की रिपोर्ट देकर दिव्यांग पेंशन बंद करा दी है। एसडीएम को संबोधित शिकायती पत्र तहसीलदार कर्ण सिंह को सौंपते हुए कहा कि वह असहाय व गरीब दिव्यांग महिला है। उसे दिव्यांग पेंशन मिल रहा था। अचानक पेंशन बंद हो जाने को लेकर वह समाज कल्याण विभाग पहुंची। वहां उसे पता चला कि गांव के जिम्मेदारों की रिपोर्ट में उसे मृतक बताया गया है, जिसकी वजह से पेंशन पर रोक लग गई है। महिला इस मामले में कार्रवाई की मांग के साथ ही मामले की जांच कर दिव्यांग प...