एक प्रतिनिधि, दिसम्बर 7 -- चार माह पहले परिजन ने जिसे मृत घोषित कर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी वह पुलिस के सामने शनिवार को जिंदा आया। यह हैरान कर देने वाला मामला बिहार के खगड़िया जिले का है।दरअसल जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मोटरसायकिल गैरेज चला रहे मो. छोटू के साथ मोटरसाइकिल ठीक करने के मामले में मारपीट कर अधमराकर दिया गया था। जिसे आरोपितों ने मरा हुआ समझकर नदी किनारे फेंककर फरार हो गया। मो. छोटू घटना के बाद भागकर नोएडा चला गया था। पुलिस ने उसके मोबाइल से ट्रेस कर उसे किसी तरह थाना बुलवाया। पुलिस ने बताया मो. छोटू सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कचौत गांव का रहने वाला है। इस मामले में मारपीट की घटना के बाद उसके पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव फेंक देने के आरोप में प्राथमिकी मानसी थाना में दर्ज कराई थ...