रामपुर, सितम्बर 30 -- 23 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद सपा नेता आजम खान को अचानक से नेताजी मुलायम सिंह यादव की याद आ गई। अखिलेश को नेताजी का वह दौर याद दिलाते हुए आजम ने कहा, मैं जहां उंगली रख देता था, मुलायम सिंह जी वहां साइन कर देते थे। यह वह दौर था जब मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और कैबिनेट में आजम खान मंत्री हुआ करते थे। आजम खान ने उस महिला का भी नाम बताया जो उन्हें सियासत में लेकर आई थी। निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान आजम ने सपा के शुरुआती दौर की याद दिलाते हुए कहा, मैंने मुलायम सिंह जी से सोने-चांदी के कंगन नहीं मांगे थे। न तो कभी कोठी मांगी। उन्होंने कहा, मेरे यहां जब औलाद होने वाली थी तो नेता जी ने अपनी जेब से एक लिफाफा भेजा था। मैंने यह कहकर वापस कर दिया था कि जहां मेरी पत्नी भर्ती हैं, वहां सब इलाज फ्री में हो रहा है। पैस...