नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बी.आर. गवई ने बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। इस याचिका में इन-हाउस जांच समिति की रिपोर्ट को चुनौती दी गई है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में न्यायमूर्ति वर्मा को कथित "कैश रिकवरी" विवाद में दोषी ठहराया था। सीजेआई गवई ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा, "मैं इस मामले की सुनवाई नहीं कर सकता क्योंकि मैं भी उस समिति का हिस्सा था। हमें इस मामले को सूचीबद्ध करना होगा और इसके लिए एक नई पीठ का गठन करना पड़ेगा।" CJI गवई ने कहा, "मैं जस्टिस वर्मा को चुनने वाली कॉलेजियम में था, इसलिए मेरा सुनवाई करना ठीक नहीं है।" यह टिप्पणी उस समय आई जब कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति वर्मा की ओर से इस मामले का शीघ्र निपटारा करने की मांग की। स...