बिजनौर, अक्टूबर 18 -- यूपी के बिजनौर जिले उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला एचडीएफसी बैंक में घुस गई और खुद को रामपुर की जज बताकर महिला बैंक से अपने नाम पर 35 लाख रुपये का लोन मांगने लगी। लेकिन बैंक प्रबंधक ने महिला के फर्जीवाड़े का झट से पकड़ लिया। दरअसल जज लिखी एक गाड़ी से महिला बैंक में पहुंची। अंदर घुसते ही महिला ने प्रंबधक का केबिन पूछा ओर अंदर जाकर लोन मांगने लगी। बैंक कर्मचारियों को महिला के हावभाव और दस्तावेजों पर शक हुआ तो बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। प्रबंधक की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध न्यायिक अधिकारी को जज लिखी कार उसके चालक व एक अधिवक्ता सहित थाने ले गई, जहां पूछताछ जारी है। शहर कोतवाली के सिविल लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब खुद को रामपुर में तैनात न्यायिक अधिकारी बताने वाली एक महिला बैंक...