नई दिल्ली, जून 18 -- राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर गाय और गोशालाएं सियासी तूफान की वजह बन गई हैं। ताजा मामला पाली जिले का है, जहां राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक बयान ने बीजेपी को घेरने का मौका कांग्रेस को दे दिया है। मंत्री दिलावर ने एक बातचीत के दौरान कह दिया- "मैं गोशालाओं के खिलाफ हूं", और फिर क्या था... सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हड़कंप मच गया। बयान बना बवाल की जड़ मंगलवार, 17 जून को मंत्री मदन दिलावर पाली जिले के बर गांव में एक गोशाला के निरीक्षण पर पहुंचे थे। साथ में सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत और राज्य मंत्री ओटाराम देवासी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान अविनाश गहलोत ने स्थानीय गोशाला की तारीफ की, कहा कि- "ये लोग अच्छा काम कर रहे हैं, एक्सीडेंट हो तो भी पहुंच जाते हैं।" इसी बीच शिक्षा मंत्री दिलावर न...