नई दिल्ली, जनवरी 31 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा की। इस दौरान मोदी ने यमुना की दुर्दशा पर चिंता जताई। साथ ही कहा कि यदि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आती है तो वह इस मुद्दे पर खुद ध्यान देंगे। दिल्ली के द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी, गंदा पानी और यमुना की सफाई एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है। पीएम ने कहा कि भारत की नदियां हमारी सभ्यता की जीवनधारा रही है। हमारा इतिहास, हमारी अर्थव्यवस्था और हमारी संस्कृति ने सदियों से नदी की तटों पर बड़ी प्रगति की। यमुना जी केवल एक नदी नहीं है, ये भारत की आध्यात्मिक और आर्थिक शक्ति का प्रतीक है। लेकिन, आज आपदा पार्टी की वजह से वो घनघोर संकट में है। मोदी ने कहा, मेरा हमेशा ...