राकेश पाल, सितम्बर 4 -- साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष, डीडीयू के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष और दस्तावेज के संपादक पद्मश्री प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की धर्मपत्नी दुर्गावती देवी (उम्र 83 वर्ष) का मंगलवार की रात गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। दुर्गावती देवी पिछले एक वर्ष से गंभीर रूप से बीमार चल रही थीं। उन्हें डिमेंशिया की शिकायत थी। बेतियाहाता स्थित आवास 'दस्तावेज' में उन्होंने अंतिम सांस ली। देश के वरिष्ठ साहित्यकार की पत्नी के निधन से पूर्वांचल के साहित्य और अकादमिक जगत में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को गोरखपुर में ही राजघाट पर किया गया। अपनी पत्नी की चिता के सामने प्रो.विश्वनाथ तिवारी बेहद भावुक नजर आए। उन्हें याद करते हुए प्रो.तिवारी ने कहा मैं कुछ नहीं हूं उनके सामने। वह दूसरे तरह की थीं। ...