बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- मैं किसी दल का नहीं, जनता का उम्मीदवार हूं : मनोज हम हर वर्ग के उत्थान के लिए करेंगे काम, एक बार दें मौका खासगंज समेत कई मोहल्लों में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज तांती ने किया जनसंपर्क फोटो : बिहार मनोज : बिहारशरीफ विधानसभा में चुनाव प्रचार करते निर्दलीय प्रत्याशी मनोज तांती व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मैं किसी दल का नहीं, जनता का उम्मीदवार हूं। हम बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेंगे। हमें एक बार मौका दें। बिहारशरीफ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी मनोज तांती ने खासगंज में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इसके लिए वे आम जनता की राय से विकास की रणनीति तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाएंगे। यह चुनाव जनता की आवाज का चुनाव ...