अहमदाबाद, जून 14 -- अहमदाबाद प्लैन क्रैश हादसे की कई दर्दनाक कहानियां सामने आ रही है। हर किसी की आंखे नम हैं। इस एक हादसे ने कई परिवारों को उजाड़कर रख दिया। इस खौफनाक हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले लोग भी उन भयानक पलों को याद कर सिहर उठते हैं। कुछ ने कहा कि ऐसा लगा मानों भूकंप आया हो तो कुछ को लगा धमाका हुआ है। इस बीच कुछ ऐसे भी लोग भी है जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए। ऐसे ही एक शख्स थे 53 रश्मि चौहान जो हादसे के वक्त कार चला रहे थे। अब इस हादसे के वक्त वह खुद को दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान मान रहे हैं क्योंकि उनके एक पल के फैसले ने आज उनकी जिंदगी बचा ली। दरअसल जिस वक्त ये हादसा उस वक्त एक एसयूवी भी उस ओर जा रही थी, लेकिन तभी कार चला रहे उन्हें कुछ महसूस हुआ और उन्होंने तुरंत यू टर्न लिया जिससे उनकी जान बच गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपो...