पटना, जनवरी 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट से हारे भोजपुरी एक्टर एवं सिंगर खेसारी लाल यादव का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि वह कलाकार ही ठीक हैं और राजनीति उन जैसे लोगों के लिए नहीं है। खेसारी ने यह भी दावा किया कि राजनीति में सच बोलने वाले लोग टिक नहीं पाते हैं और झूठ बोलने वाले ही सफल होते हैं। उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद एवं भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर भी पलटवार किया। पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को मीडिया से बातचीत में खेसारी ने कहा कि वह हमेशा ईमानदारी से जीवन जीते आए हैं। अगर झूठे वादे करना और दुनिया को बेवकूफ बनाना आता है, तो ही राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने ऑफर मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जाने से भी इनकार किया। निरहुआ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,...