नई दिल्ली, जून 18 -- भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने सीरीज से पहले विराट कोहली को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने जो सच कबूला, वो आपको भी हैरत में डाल देगा। दरअसल, रूट का कहना है कि वह कभी कोहली के साथ प्रतिस्पर्धा में नहीं थे। उन्होंने कहा कि वह कोहली को सीरीज में मिस करेंगे। स्टार क्रिकेटर कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित मीडिया इंटरेक्शन में रूट ने कहा, "मैं कभी भी विराट के साथ प्रतिस्पर्धा में नहीं रहा। वह ऐसे शख्स हैं, जिनकी मैं हमेशा प्रशंसा करता रहा हूं और सोचता हूं, 'वाह, क्या खिलाड़ी है'। मुझे मैदान पर हमारे बीच होने वाली लड़ाइयों की कमी खलेगी। लेकिन इससे अन्य खिलाड़ियों को ...