नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में वनडे में टीम की हार की आलोचना करते हुए कहा कि हार के बाद 'सराहनीय' प्रदर्शन का 'कभी' जश्न नहीं मनाया जाना चाहिए। गंभीर ने कहा कि वे सफल खिलाड़ियों के लिए खुश हो सकते हैं, लेकिन किसी को भी 'बड़ी तस्वीर' से ध्यान नहीं हटाना चाहिए और इस मामले में यह सीरीज में हार है।गंभीर ने किसी का नाम नहीं लिया ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईपीएल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। रोहित को तीसरे वनडे मैच में शतक लगाने के बाद 'मैन ऑफ द मैच' और सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। रोहित ने इससे पहले दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेली थी लेकिन इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। दिग्गज विराट कोहली ने शुरुआती दो मैचों मे...