पटना, नवम्बर 12 -- जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा है कि मैं एग्जिट पोल को नहीं मानता हूं। इस तरह के सर्वे में कभी किसी का सीट घटा दिया जाता है तो किसी का बढ़ा दिया जाता है। मैं 14 नवम्बर को होने वाले मतगणना का इंतजार कर रहा हूं। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने महुआ से चुनाव जीतने का दावा किया। उसने कहा कि कौन सीएम बनेगा या नहीं बनेगा, यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन मैं महुआ से चुनाव जीत रहा हूं। जश्न मनाए जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि मैं काम की तैयारी करता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...