नई दिल्ली, जुलाई 26 -- अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले 650-700 स्टंट वर्कर्स का इंश्योरेंस करवाया है। इस बात के सामने आने के बाद से सबने अक्षय की खूब तारीफ की। अब जब अक्षय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने 1999 में आई फिल्म जानवर का एक किस्सा बताया जब एक स्टंट शूट में हुई गड़बड़ी ने उन्हें काफी परेशान कर दिया था और तब उन्होंने इस बारे में कुछ करने का फैसला किया था।कैसे आया अक्षय के मन में ये आइडिया अक्षय ने यह फैसला एक अनुभवी स्टंटमैन एस मोहनराज की दुखद मौत के बाद लिया है। अक्षय ने बताया कि कैसे जानवर के लिए एक बिल्कुल वैसा ही स्टंट फिल्माया जा रहा था, जिसके दौरान स्टंटमैन उनकी आंखों में आंखे डालकर थम्स अप करके गया था। लेकिन फिर गाड़ी फ्लिप हुई और स्टंटमैन की मौत हो गई। अक्षय ने बताया कि कैसे पहले स्टंटमैन का इंश्योरेंस नहीं होता था जबकि ...