नई दिल्ली, जुलाई 19 -- दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में चचेरे देवर के साथ मिलकर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। दोनों के बीच प्रेम संबंध था। 13 जुलाई को पति करण देव को माता रूप रानी मग्गो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को मामले की जानकारी भी दी। शुरुआत में इसे करंट से मौत होने के हादसे के तौर पर पेश किया गया। लेकिन कुछ दिनों बाद मृतक के भाई कुणाल देव के हाथों एक ऐसा सबूत लगा जिसने जांच की पूरी दिशा ही बदल दी। ये चैट मृतक की पत्नी और और उसके चचेरे भाई के बीच की थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर हुई इस बातचीत से हत्या की साजिश का खुलासा हुआ। कुणाल ने उस बातचीत का वीडियो बनाकर 16 जुलाई को पुलिस को सौंप दिया। इस चैट से पता है पत्नी सुष्मिता ने 12 जुलाई की रात करण के खाने में 15 नी...