नई दिल्ली, फरवरी 26 -- एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंटरफेथ मैरिज पर खुलकर बात की। उन्होंने धर्म परिवर्तन के सवाल पर दाे टूक जवाब दिया है। सोनाक्षी ने कहा, "हमने कभी भी धर्म के बारे में नहीं सोचा। यहां दो लोग हैं जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, शादी करना चाहते हैं और शादी कर रहे हैं। वह मुझपर अपना धर्म नहीं थोप रहा है और न मैं उस पर अपना धर्म थोप रही हूं।"'बस यही मायने रखता है' सोनाक्षी ने हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, "हमने धर्म के बारे में कभी चर्चा ही नहीं की। हम एक-दूसरे के कल्चर की रिस्पेक्ट करते हैं और उन्हें समझते हैं। जहीर अपने घर की परंपराओं का पालन करते हैं और मैं अपने घर की परंपराओं का पालन करती हूं। वह आकर दिवाली पूजा में बैठते हैं और मैं उनकी नियाज में बैठती हूं। बस यही मायने रखता है।"सोनाक्षी ने स्पेशल मैरिज...