निज प्रतिनिधि, मई 30 -- अररिया जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 दिन पहले भागी शादी-शुदा दो बच्चे की मां शुक्रवार को पुलिस थाना पहुंची। महिला थाना प्रभारी सोनाली कुमारी को महिला ने बताया कि वो खुद बंगलुरू अपने प्रेमी के पास गई थी। वहीं एक मंदिर में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है। उसे कोई भगा कर नहीं ले गया था। अब वो उसी के साथ जीवन भर रहेंगी। इसके बाद प्रभारी थानेदार ने उस महिला को 164 के बयान के लिए अररिया न्यायालय में भेज दिया । आपको बता दें कि महिला के पति ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि उनकी शादी वर्ष 2018 में पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से हुई थी। उसकी दो संतान भी है। 17 मई की रात अचानक उनकी पत्नी गायब हो गई। खोजबीन के दौरान में पता चला कि पलासी थाना क्षेत्र के ही बरदबट्टा का रहने वाला युवक उसे बहला फुसल...