नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- टीम इंडिया ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 17 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। भारत ने विराट कोहली के शतक के दम पर रांची के मैदान में 349/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रनों पर ढेर हो गई। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 120 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और सात छक्के हैं। यह कोहली का 52वां वनडे शतक था। वह इंटटरनेशनल क्रिकेट के एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। कोहली ने ऐतिहासिक शतक के बाद दनदनाता बयान दिया है। कोहली ने रांची वनडे के बाद कहा, ''इस तरह का मैच देखना शानदार रहा। पिच शुरुआती 20-25 ओवर तक ठीक-ठाक रही, फिर धीमी होने लगी। मेरा बस बॉल को हिट करने और क्रिकेट एंजॉय करने का इरादा था। जब आपको शुरुआत मिलती ...