नई दिल्ली, अगस्त 19 -- बीसीसीआई ने मंगलवार को टी20 एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की। शुभमन गिल की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि, 30 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को नहीं चुने पर क्रिकेट एक्सपर्ट हैरानी जता रहे हैं। साथ ही ओपनर यशस्वी जायसवाल को नजरअंदाज किए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर आर अश्विन का एशिया स्कॉड को लेकर गुस्सा फूटा है। वह अय्यर और जायसवाल को नहीं चुनने पर दुखी हैं। एशिया कप 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 754 रन बनाने वाले गिल ने अपना पिछला टी20 मैच जुलाई 2024 में खेला था। वह अब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वहीं, अय्यर भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में दिस...