नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके में आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी की मदद करने वाला आरोपी दसीर बिलाल वली 10 की एनआईए की हिरासत में है। आज दिल्ली हाई कोरट ने उसकी ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई की जिसमें उसने अपने वकील से मिलने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने उसे एनआईए के हेडक्वार्टर में अपने वकील से मिलने की इजाजत देने से इनकार कर दिया। जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा ने आज इस मामले में कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी निचली अदालत का ऐसा कोई आदेश नहीं दिखा पाया है जिसमें इस तरह की याचिका को खारिज किया गया हो। इसलिए, एकल न्यायाधीश ने मामले को निर्णय के लिए निचली अदालत को वापस भेज दिया। जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा ने कहा कि अदालत एक प्रक्रिया का पालन करती है और आरोपी के लिए कोई नई प्रक्रिया नहीं बनाई...