प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 9 -- यूपी के बदायूं के दातागंज कोतवाली के बेहटा माधव गांव में पत्नी के खिलाफ सुसाइड नोट लिखकर अधिवक्ता ने फंदे से लटक कर जान दे दी। सुसाइड नोट में अधिवक्ता ने मौत के लिए पत्नी को दोषी ठहराया है। पत्नी बच्चे को लेकर दूसरे युवक के साथ चली गई थी। अधिवक्ता पत्नी के जाने से आहत थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना दातागंज कोतवाली के बेहटा माधव गांव में हुई। अधिवक्ता दुर्विजय सिंह (40) ने शुक्रवार को घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे से लटके हुए थे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला। यह भी पढ़ें- UP Top News: यूपी में मौसम का नया अलर्ट , मोबाइल को लेकर स्कूलों मे...