नई दिल्ली, जून 20 -- विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर में से एक हैं। हालांकि इसके बावजूद विवेद ने फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया है। अब विवेक ने हाल ही में बताया कि उनके पिता ने हमेशा उनकी लाइफ में बतौर मेंटॉर काम किया है, लेकिन कभी फाइनेंशियली उनकी मदद नहीं की। विवेक ने यह भी बताया कि 10 साल की उम्र में उन्होंने बिजनेस के बारे में सीखना शुरू कर दिया था।10 साल की उम्र में सीखा बिजनेस दुबई प्रॉपर्टी इंसाइडर पॉडकास्ट में विवेक ने अपने बिजनेस को लेकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने इतने बड़े बिजनेस को संभाला है। वह बोले, 'पापा मेरे पास एक प्रोडक्ट लेकर आते और मुझे उससे एक पूरा बिजनेस प्लान बनाने को बोलते कि कैसे मैं इसे बेचूंगा। मुझे फिर बिजनेस का समझ आने लगा वो भी 10 साल की उम्र से क्योंकि मैं एक चीज को बेचन...