वृंदावन, अक्टूबर 21 -- वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें प्रेमानंद महाराज अपने श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में एकांतिक वार्ता के दौरान बातचीत कर रहे हैं। प्रेमानंद महाराज बता रहे हैं कि उनका इलाज करने वाले डॉक्टर सब चले गए और मरीज अभी जिंदा है। यह बताते हुए महाराज खूब हंसे। अध्यात्म के बल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितने डॉक्टर आये, सब पधार गये, मरीज अभी भी बना हुआ है। वीडियो में वीआईपी दर्शन के नाम पर चल रही एकांतिक वार्ता में पिछले दिनों उनसे मिलने आये उनके एक पुराने साथी ने जब कहा कि हमें लगता है कि सबकी थोड़ी-थोड़ी आयु देकर के आपकी आयु बढ़ जाये, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। महाराज हँसे और बोले-ऐसी ही व्यवस्था से चल रहे हैं। वरना टंडन साहब ने 18 साल पहले आपके सामने कहा था, ढाई या पांच वर्ष ...