नई दिल्ली, मई 5 -- भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने रविवार को पंजाब किंग्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। अर्शदीप की दमदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब ने लखनऊ को 37 रनों से हराया। अर्शदीप भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें डेब्यू करना बाकी है। अर्शदीप ने जारी सीजन में 16 विकेट लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के बाद अर्शदीप ने अपने बचपन के कोच को फोन किया और पूछा कि गेंदबाजी कैसी थी? इस पर उनके कोच ने मजेदार जवाब दिया है। जसवंत राय ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं हंसने लगा, अर्श, तुमने अपने खेल को इतना ऊंचा उठा लिया है कि मैं अब तुम्हें कोचिंग नह...