खुटार (शाहजहांपुर), फरवरी 7 -- यूपी के शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने को लेकर थाने में हंगामा काट दिया। पुलिस ने प्रेमी युवक को शांतिभंग में चालान किया और प्रेमिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के ही एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसका प्रेमी छत्तीसगढ़ में एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है। गुरुवार को उसका प्रेमी घर आया था। युवती के घरवाले उसकी दूसरी जगह शादी तय कर चुके हैं और गोद भराई की रस्म करना चाह रहे हैं। इसलिए युवती ने शुक्रवार सुबह डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को थाने ले आई। दोनों के परिजन भी थाने पहुंच गए। काफी देर तक दोनों के परिवार के बीच पंचायत होती रही। युवती ने कहा कि मैं अपने...