गंगापार, जनवरी 21 -- मतदाता सूची प्रकाशन के बाद मतदाता सूची मैंपिग कार्य में किसी कारण वश छुटे मतदाताओं को नोटिस भेजी जाएगी। नोटिस प्रकाशित होकर तहसील के निर्वाचन कार्यालय पहुंच चुकी है, अब नोटिस की छंटाई कर इसे एईआरओ को सौंपा जा रहा है। विधान सभा मेजा में एसआईआर को लेकर सभी संबधित अधिकारी सचेत हैं। बुधवार को एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव की अगुवाई में लखनपुर डाक बंगले पर सभी एईआईओ व सुपरवाइजरों का जमावड़ा रहा, सभी नोटिस को प्राप्त करने में लगे रहे। नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल व नायब तहसीलदार लालतारा राम अवध शाह बताया कि मेजा विधान सभा के 393 बूथों की मतदाता सूची में वर्ष 2003 की सूची से मिलान किया गया है यदि किसी कारण से मतदाता मैंपिंग कार्य से छूट गया है तो ऐसे मतदाता को नोटिस भेजी जाएगी। जो निर्वाचन विभाग के नियमों के अनुसार संबधित एई...