भोपाल, जुलाई 8 -- मध्य प्रदेश की कमान मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पास है। सीएम यादव मिल में काम करने वाले मजदूरों की समस्याओं और उनके लिए सरकारों द्वारा किए गए कामों का जिक्र कर रहे थे कि तभी अपने पुराने दिनों को याद करने लगे। सीएम यादव ने कहा- मैंने स्वंय भी मिल में तीन साल तक कैंटीन चलाया है। वहां भी मैंने पोहा और चाय वगैरह बेची है।पिता को मिल में काम करना पड़ता था दरअसल सीएम यादव एमपी तक के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। तभी उन्होंने अपने किसान पिता द्वारा किए गए कामों का जिक्र करते हुए खुद भी चाय और पोहा बेचने वाली बात बताई। सीएम ने बताया- मेरा पिता जी मूलतः किसान हैं। खेती-किसानी का काम है, लेकिन जब बिजली नहीं थी तो केवल एक ही फसल आती थी। उस समय खाली रहने के कारण मजबूरी में मिल वगैरह में काम करना पड़ता था ताकि घर की ...